प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत में 11 जुलाई को स्थानीय डीलर शाहिद खान के जन वितरण प्रणाली दुकान में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, मुखिया नरेश भगत, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने संयुक्त रूप से सोना सोबरन योजना के तहत कार्डधारियों के बीच धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि झारखंड सरकार अपने महत्वाकांक्षी योजना के तहत गरीबों को राशन उपलब्ध कराने के साथ साथ अनुदानित दर पर सोना सोबरन धोती, साड़ी योजना के तहत वस्त्र उपलब्ध करा रही है।
ज्ञात हो कि, इस योजना से बीपीएल कार्डधारियों को लाभ मिल रहा है। इस योजना के तहत 10 – 10 रुपये में धोती, लूंगी, साड़ी दिया गया है। कहा गया कि सरकार रोटी, कपड़ा पर विशेष ध्यान दे रही है, ताकि झारखंडवासियों को मूलभूत समस्याएं वस्त्र तथा राशन की दिक्कत न हो सके।
जिन लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी का वितरण किया गया उनमें नुवस तिर्की, दसंई उरांव, मनोज उरांव, सुधन उरांव, रेखा देवी, बिनोद लोहरा, सरफराज खान, बुटन गंझु सहित कई लाभुक शामिल हैं।
247 total views, 1 views today