प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार (Jharkhand Hemant Soren Government) की महत्वकांक्षी सोना- सोबरन धोती, साड़ी योजना के तहत 17 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में करगली बाजार के राकेश कुमार सिंह एवं स्वर्गीय विधान चक्रवर्ती के राशन कोटा में लाल कार्डधारियों को साड़ी और लुंगी-धोती का वितरण किया गया।
यहां सैकड़ों लाल कार्डधारियों को इस योजना का लाभ मिला। इस योजना के तहत लोगों को मात्र 10-10 रुपया में साड़ी और धोती-लुंगी दिया गया।
सरकार की इस योजना से लाभुक काफी खुश दिखे। मौके पर फुसरो नगर परिषद उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, समाजसेवी योगेश तिवारी, कांग्रेसी नेता परवेज अख्तर, वार्ड पार्षद रंजीत साव, अनिल साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
450 total views, 1 views today