प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। हिन्दी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार प्रखंड के पिछरी स्थित बीडीए कॉलेज में छात्राओं के बीच उपाधि अलंकरण का वितरण किया गया।
आयोजित समारोह में प्राचार्य डा रवींद्र कुमार सिंह ने हिन्दी दिवस पर उपस्थित गणमान्यो को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है। इसका स्थान सर्वोपरि होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ही नही, बल्कि प्रारंभिक शिक्षा से हरेक कक्षाओं में हिंदी विषय को अधिक प्राथमिकता दिए जाने की आज आवश्यकता है।
साथ ही यह भी कहा कि देश के हरेक औधोगिक संस्थानों के कार्यालयों में भी कार्य सम्पादन में हिंदी को अधिक महत्व दिया जाना चाहिए। समारोह में कॉलेज के प्राध्यापक, ब्याख्याता आदि मौजूद थे।
223 total views, 1 views today