एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। किसान महासभा द्वारा चक्काजाम आंदोलन के बाद जिला प्रशासन ( District Administration) एवं कृषि विभाग द्वारा किसानों के बीच डीएपी समेत अन्य खाद वितरण शुरू करने से किसानों ने राहत की सांस लिया है।
इसे लेकर 9 दिसंबर को समस्तीपुर ग्रामीण क्षेत्र के पोखरैरा समेत अन्य कई पंचायतों से किसानों को खाद मिलने की जानकारी मिली है। पोखरैरा में किसान महासभा के नेता सह चर्चित किसान टिंकू यादव, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार के देखरेख में खाद मिलने से किसानों में खुशी देख गई। किसानों ने जमकर खाद का उठाव किया। मौके पर माले के उपेंद्र राय, रामचंद्र पासवान, अनील चौधरी आदि मौजूद थे।
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले नेता कॉमरेड सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि कुछ जगहों से डीएपी के साथ सुफला समेत तत्काल अन्य गैर जरूरी खाद लेने को किसानों को बाध्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ जगहों पर किसानों से अधिक कीमत वसूल किया जा रहा है। कुछ जगहों पर डीएपी को छुपाकर कालाबाजारी की साजिश की जा रही है।
किसान महासभा इसकी निंदा करते हुए विभागीय अधिकारी से किसानों को सभी प्रकार के जरूरी खाद पर्याप्त मात्रा में और सही कीमत पर वितरण करने अन्यथा पुनः आंदोलन चलाने की चेतावनी प्रशासन को दिया है।
253 total views, 1 views today