विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग सह झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 330 जरुरतमंद गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 31 दिसंबर को श्रमिक मित्र मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो थे।
वस्त्र वितरण के अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि गरीब एवं मजदूर वर्ग के बीच वस्त्र का वितरण किया जा रहा है, जो बहुत ही सराहनीय कदम है। साथ ही उन्होंने रहिवासियों को नव वर्ष की अग्रिम बधाई भी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोमियां प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, बीडीओ कपिल कुमार, सीओ ओम प्रकाश मंडल, आजसू केंद्रीय सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार नायक, महेश कुमार महतो, राजकुमार यादव, किशोर स्वर्णकार सहित सैकड़ों विधायक समर्थक उपस्थित थे।
साथ ही चतरो चट्टी के चुटे पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 हजार 500 सौ मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण विधायक ने किया।
493 total views, 1 views today