नर सेवा ही नारायण सेवा, सबसे बड़ा धर्म-विजय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। नर सेवा हीं नारायण सेवा है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं होता है और न हीं इससे कोई अन्य पवित्र कार्य है। उक्त बातें बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी से सेवानिवृत सिनियर ओवरमैन और इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने एक फ़रवरी को कही।
इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने बेरमो प्रखंड के बेरमो स्टेशन स्थित प्रेम नगर परिसर में जरूरतमंदो के बीच कपड़े व् भोजन वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि जरूरतमंद हमारे लिए भगवान के समान है। उनसे जो दुआएं मिली यह मेरे लिए अमूल्य निधि से कम नहीं है।
इस अवसर पर इनमोसा के बोकारो कोलियरी सचिव रोशन सिंह, सैमसंग स्मार्ट प्लाजा फुसरो के प्रोपराइटर पिंटू सिंह, विनिता सिंह, एकता सिंह, राहुल सिंह, नीतू सिंह, रोहित सिंह, याशिका, ईरानी, आर्या आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today