राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। नेताजी समाज कल्याण संघ की ओर से बोकारो थर्मल झारखंड चौक पर 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का 129वीं जयंती समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं शहीद-ए-आजम भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। साथ हीं संघ की ओर से गरीबों के बीच कम्बल एवं वस्त्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर आयोजन कर्ता तपेश्वर ठाकुर ने कहा कि नेताजी देश की सेवा एवं देश वासियों को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की बलिदान दे दिए। मौके पर सन्नी सलोना, कुरैशी, मंजू देवी, विलासी देवी, राहुल कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।
19 total views, 19 views today