एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्रीं कुंड वाराणसी के पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गुरु गौतम राम जी के आदेशानुसार जितेंद्र पांडेय (Jeetendra Pandey) के नेतृत्व में 13 जनवरी को किनाराम कुटी बोकारो सेक्टर 6 फुसरो के सदस्यों के द्वारा मां मैत्रायणी योगिनी का पूजा ध्यान किया गया। साथ ही बेरमो स्टेशन (Bermo station) के समीप प्रेम नगर में 100 कुष्ठ परिवार के बीच चूड़ा -गुड़ का वितरण किया गया।
कार्यक्रम (Program) को सफल बनाने में मुख्य रूप से शक्ति प्रसाद मंडल, किशन राम, संटु सिंह, श्याम प्रसाद वर्मा, नीरज बरनवाल, रंजीत वर्मा, विक्रम पांडेय, बैजू मालाकार, विजय गिरी, शौर्य पांडेय, शोभा देवी, अलका देवी, महिमा पांडेय एवं समस्त अघोरेश्वर परिवार किनाराम कुटी फुसरो के सभी सदस्यों ने भूमिका अदा किया।
262 total views, 1 views today