धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में कमडमो पंचायत भवन में 2 सितंबर को असम्प्पन परिवारों के बीच जेएसएलपीएस (JSLPS) के द्वारा ग्रामीणों के बीच मुर्गी चुज्जा का वितरण किया गया।
चुज्जा वितरण बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो (MLA Nagendra Mahato), विष्णुगढ़ पूर्वी जिला परिषद सरजू पटेल, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुनेश्वर पटेल, मडमो मुखिया कुंती देवी, उपमुखिया पूनम देवी, आजसू विष्णुगढ़ प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, दिवाकर दिव्यदर्शी एवं गणमान्य द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया। साथ हीं इसके बेहतर लाभ, देखभाल करने हेतु लाभुकों को जानकारी दी गई।
ज्ञात हो कि जेएसएलपीएस केंद्र सरकार के एनआरएलएम की नोडल ऐजेंसी है। इसके तहत महिलाओं के समूह बनाये जाते हैं। इसके माध्यम से खासकर ग्रामीण महिलाओं को सक्षम बनाया जाता है। आज हमारे देश मे पलायन सबसे बड़ी समस्या है गांव में रोजगार के कोई ठोस साधन नही है। सरकार द्वारा जेएसएलपीएस स्किम से ग्रामीण क्षेत्र में पलायन रोकने में काफी मदद मिलेगी।
भारत मे आज भी एक बहुत बड़ी आबादी गरीबी में जीवन यापन कर रही है। खासकर भूमिहीन ग्रामीण जिनके पास खेती भूमि नही है, उनके लिए गाँव में हीं रोजगार उपलब्ध होने से गरीबी को समाप्त किया जा सकेगा। इसके अलावा भी जेएसएलपीएस स्किम के कई फायदे हैं।
565 total views, 1 views today