मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिले (Samastipur district) के कल्याणपुर प्रखंड के हद में वासुदेवपुर में जदयू के युवा जिला महासचिव राजीव कुमार उर्फ पिंटू ने अपने निजी कोश से पंचायत के 250 मनरेगा मजदूर व गरीब असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया। मौके पर कई गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर कंबल वितरण के क्रम में युवा नेता राजीव कुमार पिंटू (Rajeev kumar pintu) ने बताया कि गरीब लोगों की सहायता करने में उन्हें अलग तरह का आनंद मिलता है। इसी को लेकर उनके द्वारा क्षेत्र के 250 असहाय गरीब व मनरेगा के मजदूरों के बीच कम्बल वितरण किया गया है। मौके पर बम बहादुर सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, विश्वजीत कुमार, रविशंकर सिंह, बीजेद्र प्रसाद सिंह, अंश बाबू आदि उपस्थित थे।
373 total views, 1 views today