मुश्ताक खान/मुंबई। मौसम की मार झेल रहे कैंसर के मरीजों और उनके रिश्तेदारों की मदद में प्रारंभ हेल्पीग फाउंडेशन द्वारा टाटा मेमोरियल सेंटर परिसर कम्बल का वितरण किया गया। ठंड की रात में ठिठुरते बेघर, बेसहारा लोगों में फाउंडेशन के सदस्यों ने आधी रात के बाद सर्वे किया और करीब 200 परिवारों को कम्बल ओढ़ाया।
बतादें की देश के विभिन्न राज्य और शहरों से कैंसर का इलाज के लिए आने वाले लता आर्थिक तंगियों का सामना करने वाले बेसहारा व बेघर हुए मरीजों को मुंबई की ठंढी के मौसम का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि विगत कई वर्षों से प्रारंभ हेल्पीग फाउंडेशन द्वारा टाटा मेमोरियल सेंटर परिसर में कैंसर का इलाज कराने के लिए घर बार छोड़ कर मुंबई की धुल खाने वाले मरीजों की सहायता करते देखा जा रहा है।
इस फाउंडेशन के सदस्यों में पुर्णिमा मशरू, फाल्गुनी मशरू, मनिषा पाठक, प्रभु हंस, किरण शाह, राजेश यादव, राकेश चौरसिया आदि की भूमि अहम होती है। इस बार मरीजों में 200 कंबल का वितरण किया गया। फाउंडेशन द्वारा अलग अलग समय पर इस तरह का सहयोग किया जाता है।
Tegs: # Distribution-of-blankets-among-cancer-patients-by-the-foundation
107 total views, 1 views today