शिकायत पाकर विधायक ने कल्याण पदाधिकारी को लगायी फटकार
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में 7 मार्च को साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कल्याण विभाग की ओर से क्षेत्र के चार विद्यालयों के 114 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद एवं गोमियां विधायक मुख्य रूप से मौजूद थे।
गोमियां प्रखंड कार्यालय में कल्याण विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं के बीच 7 मार्च को गिरिडीह लोकसभा सांसद एवं गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 114 साइकिल का वितरण किया।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सरकार एवं कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली साइकिल की योजना लाभप्रद है। कहा कि दूर दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को अब पैदल चलना नहीं पड़ेगा। वे समय पर स्कूल आ सकेंगे। साथ हीं इस योजना से छात्रों की उमंग बढ़ेगी जिससे पढ़ने पर वे ध्यान देंगे।
गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि कल्याण विभाग की इस योजना से छात्र-छात्राओं के चेहरे में खुशी झलक रही है। बच्चे अब समय पर स्कूल पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह से हर वर्ष छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण हो, ऐसा उनका प्रयास होगा।
इस अवसर पर विधायक ने जन शिकायत के बाद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी दुराई गुरु को कार्य संस्कृति में सुधार लाने की नसीहत देते हुए कड़ी फटकार लगायी। वही सांसद व् विधायक के पहुंचने से पूर्व हीं कई छात्रों द्वारा साइकिल लेकर चले जाने की सूचना के बाद विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक कल्याण पदाधिकारी पर आग बबूला हो गये।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव महतो, अंचलाधिकारी (सीओ) प्रदीप महतो, विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, मुखिया शांति देवी, जिला परिषद क्रमांक एक की जिप सदस्या, स्वांग उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, अरुण यादव, गंदौरी राम, सोनाराम बेसरा, दुलाल प्रसाद, राजकुमार यादव, राजेश कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
200 total views, 1 views today