रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। उन्नति का पहिया योजना के तहत 3 जुलाई को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड कार्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण प्रखंड मुख्यालय परिसर में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो तथा प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी के हाथों स्कूली बच्चों को दिया गया।
इस दौरान विधायक डॉ महतो ने कहा कि गरीब और जरूरतमंद बच्चों को स्कूल तक पंहुचने के लिए उन्नति का पहिया योजना के तहत साईकिल वितरण कराया जा रहा है, ताकि बच्चों को स्कूल तक आने जाने में सहूलियत होगी। साथ हीं बच्चों को समय की बचत होगी।
इससे पूर्व उन्होंने प्रखंड सभागार में बच्चों के सामान्य ज्ञान आधारित सवाल जवाब भी किया। समान्य ज्ञान के तहत जब विधायक ने एक बच्चे से सवाल किया- किस राज्य में रहते हैं? जवाब में बच्चे ने राज्य का नाम भारत बता दिया। वहीं दो तीन बच्चियों से कोई एक दो लाईन की कविता बोलने को कहा तो बच्चे नहीं बोल पाये।
इस अवसर पर सभागार में बैठे संबंधित विद्यालय के शिक्षक को बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान की जानकारी देने का भी विधायक ने निर्देश दिया। उन्होंने कई अन्य बच्चों से प्रश्नोत्तर किया। कहा कि बच्चे हिचकिचाहट बिल्कुल नहीं रखें। निर्भीक होकर सवाल का जवाब दें।
मौके पर प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम, बीडीओ अनिल कुमार, जिप सदस्य अमरदीप महाराज, उत्तम दास, पंचायत प्रतिनिधिगण समेत विद्यालय के तमाम शिक्षकगण मौजूद थे।
143 total views, 1 views today