उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू सेलेक्टेड ढोरी में छात्रों के बीच साइकिल का वितरण

शिक्षा जीवन में अति महत्वपूर्ण है-प्रखंड विकास पदाधिकारी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड बीआरसी भवन के समीप स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू सेलेक्टेड ढोरी में 2 मई को स्कूली छात्रों के बीच साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल वितरण बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार ने की।

इस अवसर पर बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान का मुख्य लक्ष्य आंगनबाड़ी सहित 5 से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालयी शिक्षा पूर्ण कराना है।
इससे संबंधित रूआर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ बेरमो शामिल हुए। उन्होंने बताया कि शिक्षा जीवन में अति महत्वपूर्ण है और बच्चों को आगे के जीवन में जो चुनौती आती है, जिसका निराकरण शिक्षित बच्चा ही सफलतापूर्वक कर सकता है।

कहा कि किसी भी समाज का विकास, शिक्षा के विकास पर निर्भर करता है। स्कूल, विद्यालय एवं समाज की जिम्मेवारी है कि हर एक बच्चे को शिक्षित करना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा अभियान और नई शिक्षा नीति में इस बात का जिक्र है कि 5 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को विद्यालयी शिक्षा उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी आदित्य कुमार चौधरी, प्रखण्ड साधनसेवी मिथुन कुमार, विशाल प्रकाश, कम्प्यूटर ऑपरेटर पंकज कुमार सिन्हा, मो. रकीब खान, अरबिन्द कुमार सिन्हा, संकुल साधनसेवी प्रतिमा कुमारी, रामचन्द्र प्रसाद, कौशलेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सहित बेरमो के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
इस अवसर पर बीडीओ द्वारा कल्याण विभाग से उपलब्ध मध्य विद्यालय बेरमो में 36 तथा मध्य विद्यालय ढोरी खास में 21 कुल 57 छात्रों के बीच साईकिल वितरण किया गया। जिसमें अशोक कुमार गोप, शबनम कुमारी, सूर्य मोहन ठाकुर आदि ने सहयोग किया।

 59 total views,  59 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *