गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के पहल पर 11 जून को जिले के दिव्यांग जनों के बीच बैट्री चालित ट्राई साइकिल का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार वैशाली जिला में मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के तहत अभी तक कुल 402 बैटरी चालित ट्राई साइकिल वितरित किए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को बैटरी चालित साइकिल एवं अन्य कृत्रिम उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाते हैं।
इस योजना का प्रमुख उद्देश्य दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगजन को क्षेत्र की सभी योजनाओं का तुरंत लाभ उपलब्ध कराना, दिव्यांगजन के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उन्हें शारीरिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हुए उनके अधिकारों को सुनिश्चित करना है। बताया जाता है कि इस योजना के कार्यान्वयन में वैशाली के जिलाधिकारी यसपाल मीणा स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं।
285 total views, 1 views today