फाउंडेशन के शिविर में पुलिस वालों की नेत्र जांच
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। तिलक नगर पुलिस स्टेशन में अश्विन मलिक मेश्राम फाउंडेशन द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड और नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस मौके पर महिला व पुरुष पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिविर का लाभ लिया।
50 से अधिक पुलिस अधिकारियों एवं महिला कर्मचारियों ने भाग लिया एवं आभा कार्ड के बारे में जाना। आभा कार्ड लोकप्रिय और जनोन्मुखी योजना है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शुरू किया था। चूंकि मधुमेह के रोगियों को नियमित रूप से आंखों की जांच करनी पड़ती है। इस लिहाज से पुलिसकर्मियों के आंखों की जांच की गई।
तिलक नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल की पहल पर हुई नेत्र जांच और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड शिविर कई मायनों में महत्वपूर्ण है। पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल ने बताया कि इस प्रकार के शिविर से सभी को लाभ और कुछ सिखने को मिलता है।
इस शिविर में मयेकर ऑप्टिशियंस के सहयोग से पुलिसकर्मियों की जांच की गई। फाउंडेशन द्वारा नियमित रूप से मुंबई डिवीजन के विभिन्न स्थानों पर शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाती है। फाउंडेशन का उद्देश्य केंद्र सरकार (Central Government) की योजनाओं को समय-समय पर समाज के सभी वर्गों तक मुफ्त में पहुंचाना है।
195 total views, 1 views today