विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर में 29 करोड की परिसंपति का वितरण

फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। नालसा व झालसा के आदेश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के निर्देश पर 6 फरवरी को जरीडीह प्रखंड मुख्यालय (Jaridih Block Headquarters) के नये भवन में विधिक सेवाएं सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव सह एसडीजेएम संजीत कुमार चन्द्रा, अंचलाधिकारी मोनिया लता, बीडीओ उज्जवल सोरेन, अधिवक्ता गुरुदास अड्डी, जेएसएस मोहनलाल ठाकुर, जिप सदस्य सुनीता टुडू, पीएलवी निलू कुमारी प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम चन्द्रा ने कहा कि नालसा व झालसा के द्वारा चलाये जा रहे मानवता, कर्तव्य, श्रम भववंदते, तृप्ति, चेतना, निरोग भव: आत्मनिर्भरता सहित कल्याणकारी योजनाओ के प्रति लोगों को जागरुक के साथ सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओ का लाभ की जानकारी तथा जनता लाभाविंत हो उसी उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व बंधना योजना, भीमराव अम्बेदकर आवास, पीएम आवास, विधवा व वृद्धा पेंशन, छात्र- छात्राओ के बीच पोशाक, दिव्यांग को व्हील चेयर, मोटेशन, परिवारिक सदस्यता प्रमाण- पत्र सहित अंचल, प्रखंड व बाल विकास परियोजना व् अन्य विभाग से लगभग 29 करोड परिसंपति का वितरण किया गया। कार्यक्रम में डाक्टर जितेन्द्र कुमार, डॉ राजेश कुमार, बीटीएम अरूण कुमार, पीएलवी बबलू दास, सहदेव हांसदा, लालदेव केवट सहित सभी विभाग के स्टॉल के पदाधिकारी शामिल थे।

 226 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *