रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मंजूरा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्टालों के माध्यम से प्राप्त की गईं आवेदन पर विचार कर ऑन द स्पॉट संपत्तियों का वितरण संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों ने किया।
इस अवसर पर दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष दिलीप कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी मनीषा वत्स, अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि बनेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य विमल जयसवाल, स्थानीय मुखिया ममता देवी ने संयुक्त रूप से संपत्ति का वितरण किया।
शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 52, जॉब कार्ड के 20, दीदी बाड़ी के 150, पशुपालन विभाग के 32, राजस्व विभाग के 51, खाद्य आपूर्ति के 43, आयुष्मान कार्ड के 20, विकलांगता प्रमाण पत्र के 19, कौशल विकास के 10, शिक्षा विभाग से संबंधित 58, जन्म मृत्यु के 12 आवेदन प्राप्त किये गए। साथ ही अबूवा आवास योजना के सबसे अधिक आवेदन प्राप्त किया गया।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्त्ता ईश्वर रजक, नरेश कुमार महतो, नरेश नायक, शिशु पाल महतो, विनोद कुमार महतो, संजय कुमार महतो, मोहम्मद इस्राएल, मुमताज़ अंसारी, लालदेव महतो, जीतेन्द्र भगत, मनरेगा बीपीओ, पंचायत सेवक राजकिशोर मिश्रा, रोजगार सेवक मनोज कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित प्रखंड के सभी पदाधिकारी व् कर्मचारी मौजूद थे।
134 total views, 2 views today