एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के करगली गेट स्थित महिला मंडल में झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की स्मृति में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घाटन दूसरे दिन बीएंडके जीएम चित्तरंजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से आयोजित उक्त शिविर के उद्घाटन के अवसर पर जीएम चितरंजन कुमार ने इस तरह के नेक कार्य के लिए संस्था मो हर संभव सहयोग की बात कही। साथ ही कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। कहा कि सैकड़ो जरूरतमंदो को नई जिंदगी देने से बड़ा पुण्य का काम दूसरा नहीं हो सकता।
इस अवसर पर दर्जनो विकलांगो के बीच कृत्रिम अंग, कैलीपर्स, वैशाखी, व्हील चेयर और अन्य सहायता उपकरण प्रत्यारोपण वितरण किया गया। बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार व बीएंडके एसओईएंडएम जयशंकर प्रसाद ने विकलांगों को अत्यधिक खुश देखकर भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति रांची के कार्य की सराहना की।
समिति के बेरमो शाखा संयोजक ओम प्रकाश अग्रवाल, हरीष दोशी उर्फ राजू भाई, नेमीचंद गोयल, प्रमोद अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, रितेश पटवारी, नप उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, मजदूर नेता गणेश निषाद, शिवनंदन चौहान, वृज बिहारी पांडेय और ललन रवानी ने इस मानव सेवा कार्य को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर-आधारित एक गैर-लाभकारी संगठन है। यह विकलांगों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है।
वहीं जब जरूरत मंद दिव्यांग को नया कृत्रिम अंग मिला तो उनकी खुशी देखते ही बन रहा था। उनके चेहरे से स्प्रेड की झलक गायब हो गई थी और वे एक नए संजीदा और ऊर्जावान से ओतप्रोत दिखाई दिए। बताया जाता है कि उक्त शिविर आगामी 3 मार्च तक चलेगा, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद इस सुविधा का लाभ उठा सके।
18 total views, 18 views today