ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित किरण बेबीज पाराडाइज विद्यालय के वार्षिक परीक्षाफल का वितरण 4 अप्रैल को छात्रों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति मे की गई। इस बीच छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके बीच पारितोषिक का वितरण किया गया।
इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य एवं शैक्षणिक उन्नयन को ध्यान में रखते हुए मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रतिष्ठित विद्यालय नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक पदाधिकारी रौशन कुमार बक्शी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।
उन्होंने अपने संबोधन में नई शिक्षा पद्धति के तहत किस प्रकार छात्रों में गुणात्मक विकास हो इससे शिक्षकों एवं छात्रों को अवगत कराया। यहां विद्यालय की प्राचार्या अनु प्रिया ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके बीच प्रगति प्रतिवेदन का वितरण किया।
उन्होंने बताया कि तेनुघाट में अच्छी पढ़ाई को लेकर दिवंगत प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा 1984 में विद्यालय शुरू किया गया था। इस विद्यालय से पढ़ कर कई क्षेत्र में विद्यार्थी अपना नाम रौशन कर रहे हैं।
इससे प्रभावित होकर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार का मानना है कि हमे कम मूल्य में अच्छी और गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करनी है। शिक्षित होकर हमे सभ्य समाज का निर्माण करना है और देश को प्रगतिशील बनाने में अपना योगदान देना है।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रीतिश आनंद, कुनाल राज, शिक्षिका अर्पिता सिन्हा, मोमिता घोष, निशा वर्मा, निलनी सिन्हा, रामकिशुन यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे ।
274 total views, 1 views today