एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में 27 मार्च को वार्षिक परीक्षा फल (सत्र 2024-25) का वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ विद्यालय के वंदना सभा में मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया।
परीक्षा फल वितरण समारोह में मुख्य रूप से विद्यालय के सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, अभिभावक प्रतिनिधि रीमा सिंह, सदस्य शंकर ठाकुर, कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी के प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह, सचिव धीरज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे। लगभग 400 की संख्या में अभिभावक बंधु भगिनी भैया बहनों का वार्षिक परीक्षा फल प्राप्त करने हेतु विद्यालय प्रांगण में उपस्थित थे।
मौके पर विद्यालय का वंदना सभा अभिभावकों से खचाखच भरा था। आए हुए अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा द्वारा कराया गया। साथ ही उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने परीक्षा के महत्व को बताते हुए आए हुए सभी अभिभावकों का सादर अभिनंदन किया एवं भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कक्षा सह प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय परिणाम की घोषणा उन्होंने स्वयं की। अतिथियों द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी भैया बहनों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में पूरे विद्यालय में सबसे अधिक उपस्थिति एवं सबसे अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने वाले भैया बहनों को भी प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। बाकी सभी भैया बहनों का परीक्षा फल कक्षा सह उनके कक्षाचार्य के माध्यम से वितरण किया गया। अपने रिजल्ट के प्रति भैया बहनों में उत्सुकता देखते ही बन रही थी।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह परीक्षा फल भैया बहनों के साल भर के मेहनत का परिणाम है। कक्षा में सभी विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन भैया बहनों के साथ उनके अभिभावकों का सहयोग, उनके आने वाले भविष्य को उज्जवल बनाने में मदद करता है। इसलिए सभी भैया बहन सफल होने के उद्देश्य से मेहनत करें। विद्यालय के परीक्षा प्रमुख साधन चंद्रधर एवं उमाशंकर, श्रेया बरनवाल एवं सभी आचार्य, दीदी जी का इस परीक्षा परिणाम निर्माण में विशेष सहयोग रहा। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
43 total views, 2 views today