धोती-साड़ी और लुंगी सभी गुणवत्ता पूर्ण-डॉ रामेश्वर उरावं
एस.पी.सक्सेना/रांची (झारखंड)। लोहरदगा जिला के हद में भंडरा और कैरो 10 सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा धोती-साड़ी व् लुंगी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुल 537 लाभुको के बीच उक्त सामग्री का वितरण किया गया।
सोना सोबरन धोती ,साड़ी ,लुंगी वितरण योजना अंतर्गत लोहरदगा जिला के हद में भंडरा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय, बिटपी, भण्डरा तथा डॉ अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय, कैरो में वितरण योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ रामेश्वर उरांव मंत्री, योजना-सह-वित्त विभाग, वाणिज्यकर विभाग एवं खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता विभाग,आदि।
झारखंड तथा राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू द्वारा लाभुकों के बीच धोती साड़ी तथा लुंगी का वितरण किया गया। जिसमें 10-10 लाभुकों को सांकेतिक तौर पर उक्त सामग्री दिया गया। भंडरा प्रखंड में कुल 200 लाभुको के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंत्री डॉ उरावं ने कहा कि सरकार ने चुनाव पूर्व किया वादा को पूरा कर रही है। धोती-साड़ी योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण करते हुए कहा कि यह खुशी का दिन है। हमने चुनाव पूर्व जो वादा किया था उसे निभा रहा हूं। उन्होंने कहा कि सरकार भोजन, पानी, राशन, दवा तथा अंग वस्त्र देने का काम कर रही है।
450 रुपए की साड़ी और 350 की धोती, लुंगी 300 रुपये की मात्र 10 रुपये में सरकार दे रही है। मंत्री ने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है। यह राशन कार्ड धारियों तक पंचायतों द्वारा पहुंचाई जायगी।
गांव के लोग पेंशन नही मिलने की शिकायत करते थे, अब तीन लाख पैंसठ हजार नए लोगों को पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 15 लाख राशन कार्ड बनाया जाएगा। सरकार राशन से पेट, कपड़ों से तन तथा पेंशन से पॉकेट भी भरने का काम कर रही हैं।
सरकार ने निर्णय लिया है कि साइकिल अब कक्षा आठ के हरेक जाति के बच्चे-बच्चियों को दिया जायगा। साथ ही सभी वृद्धावस्था के लोगों को पेंशन देने पर काम किया जा रहा है।
मंत्री उरावं ने कहा कि सरकार ने समय पर अनुदानित दर पर धान बीज मई महीने में बांटा था।
हर परिवार को राशन कार्ड, हर पंचायत में पांच नया चापाकल बनाने का कार्य कर सभी को पानी पीने की व्यवस्था का कार्य किया गया है। अब भोजन, पानी के बाद तन ढकने की समस्या का समाधान भी धोती साड़ी लुंगी योजना के तहत आपको मात्र 10 रुपये में दी जा रही है। सरकार गांव और गरीबो के लिए बनी है।
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि अब सरकार का काम दिख रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा विकास कार्य सराहनीय है। सरकार जिस उद्देश्य से बनी थी उसे पूरा कर रही है। लोहरदगा जिला उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि टोकन मनी में धोती और साड़ी मिलेगा।
किस्को के तिसिया में ब्रिकटिंग प्लांट से गांव के गरीबों को रोजगार एवं पर्यावरण संरक्षण कार्य, सिलाई उद्योग केंद्र किस्को जहां बच्चों का ड्रेस का सिलाई चल रहा है। इस रोजगार में अधिकाधिक महिलाओं को जोड़ा गया है। उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही सेन्हा प्रखंड में स्वेटर सिलाई केंद्र खोला जाएगा।
मौके पर उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि निशित जयसवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत सिन्हा, अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता, डोमना उराँव, जुगल भगत, एतवा उराँव सहित कई प्रखंड कर्मी, जनप्रतिनिधि, स्थानीय ग्रामीण रहिवासी व क्षेत्र के लाभुक उपस्थित थे।
कैरो प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय में 10 सितंबर को सोना सोबरन धोती -साड़ी विरतण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री सह लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव एवं राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू का स्वागत रीति रिवाज ढोल नगाड़े के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यहां मंत्री उरांव ने कहा कि सरकार ने सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना चलाई है, जिसका उद्देश्य वैसे गरीब तबके के लोगो का तन ढकना है जो गरीब असहाय हैं।
वे जब गांव गांव घूमते थे कई लोगों ने राशन कार्ड, विधवा पेंशन, दिव्यंग पेंशन, वृद्धा पेंशन के लिए आते थे, परंतु आज 15000 लोगो को राशन कार्ड दिया। बाकी सभी व्यक्ति को 2 वर्ष के अंदर पेंशन योजना का लाभ देने का लक्ष्य को पूरा करंगे। कहा कि 54 करोड़ की लागत से नंदनी नहर का जीर्णोद्धार करेंगे, ताकि कैरो प्रखंड के किसान हरियाणा जैसी खेती कर सकेंगे।
इससे पूरा क्षेत्र हरा भरा होगा। किसान का आमदनी बढ़ेगा। प्रखंड में बंडा पुल व अतरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का टेंडर हो चुका है। जल्द ही कार्य प्रारम्भ होगा। जिससे रहिवासियों को सुविधा मिलेगी। राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि झारखंड सरकार विकास की कार्य कर रही है। सरकार अपनी वादा को पूरा कर रही है। सरकार हर सम्भव बेहतर कार्य कर रही है।
उपायुक्त (Deputy commissioner) टोप्पो ने कहा कि सरकार की सोना सोबरन धोती साड़ी योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। कैरो प्रखंड में 15800 धोती साड़ी वितरण करना है। पंचायत चुनाव नजदीक है। जिसके कार्यो में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगो का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए बीएलओ घर घर जाकर आवेदन भर रहें हैं। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा प्रधनमंत्री आवास, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन आदि का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
मौके पर उपविकास पदाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, अनीश खान, बुधवा उरांव, मुखिया करमचंद भगत, पिंकी उरांव, विजय कुमार एक्का, बीडीओ पवन कुमार महतो, सीओ कमलेश उरांव, कृषि पदाधिकारी सुनील चंद्र कुंवर, प्रखंड कर्मी, जेएसएलपीएस, तेजस्वनि परियोजना एवं सैकड़ो ग्रामीण जनमानस उपस्थित थे।
203 total views, 2 views today