समस्या के शीघ्र निदान का मुखिया ने दिया आश्वस्त
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत गिरीटोला में इस भीषण गर्मी के दौरान पेयजल संकट गहराया है।इसे लेकर 19 जून को अपराह्न मुहल्ले की दर्जनों महिलाएं देगची, डगरना आदि कोरा बर्तन लेकर मुखिया आवास पहुंचकर पेयजलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
जानकारी के अनुसार पेयजल संकट का सामना के रही दर्जनों महिलाएं मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर के आवास पर पहुंच कर सभी पेयजल समस्या का दुखड़ा उन्हे सुनाया।उनकी समस्या सुनकर मुखिया ने उन्हे आश्वस्त किया कि शीघ्र ही सीसीएल प्रबंधन के साथ मिलकर तत्काल टैंकर से मुहल्ले में जलापूर्ति कराएंगे।
इस अवसर पर मुखिया ठाकुर ने ‘जगत प्रहरी’ को बताया कि इस मुहल्ले तक पीएचइडी विभाग की जलापूर्ति व्यवस्था को कतिपय कारणों से नहीं पहुंचाया जा सका है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसी माह के पहली तारीख को पंचायत के लेटरपैड में सीसीएल द्वारा विस्थापित इस मुहल्ले में पेयजल तथा बिजली आपूर्ति को लेकर सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय को पत्र सुपुर्द किया गया है। उन्हें विश्वास है कि उक्त पत्र के आलोक में विभागीय स्तर पर पहल की जायेगी।
213 total views, 1 views today