
विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)(Bokaro)। गोमियां प्रखंड के हद में तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) प्रबंधन द्वारा आवंटित भूमि को लेकर दो पक्षों में विवाद गहराने लगा है। इसे लेकर दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
बताया जाता है कि ललपनियाँ निवासी उषा देवी पति ओम प्रकाश साव ने टीटीपीएस बैंक मोड़ स्थित आवंटित भूमि पर दुकान क्रमांक 55 जो उषा देवी के नाम पर है। यह दुकान हजारीबाग रहिवासी अर्जुन प्रजापति को अच्छे व्यवहार के कारण भाड़े पर दिया था। जो कई वर्षों से वहां पर पठन-पाठन का कार्य कर रहा था। अब उसे उषा देवी खाली करने को कह रही है। किराएदार प्रजापति अब उसे खाली करने के पक्ष में नहीं है। उषा देवी के अनुसार उक्त जमीन टीटीपीएस द्वारा उनके नाम पर आवंटित है।
इस संबंध में अर्जुन प्रजापति ने बताया कि उक्त भूमि पर जो दुकान है, वह ओम प्रकाश साव से उसने वर्ष 2007 में 40 हजार रुपए देकर दुकान खरीदा था। उसका एग्रीमेंट पेपर भी मौजूद है। इसके बावजूद ओम प्रकाश साव की पत्नी द्वारा खाली करने को कहा जा रहा हैं। मामला तब बिगड़ा जब दोनों पक्ष अपनी अपनी जगह पर निर्माण का कार्य करवा रहे हैं।
दोनों पक्षों का यह मामला ललपनियाँ थाना प्रभारी छोटे लाल पासवान के पास पहुंचा। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी पासवान ने कहा की भूमि संबंधी मामला जमीन से जुड़े अधिकारियों का है। उन्होंने टीटीपीएस के महाप्रबंधक से बात कर इस मामले को समझने की बात कही।
विजय कुमार साव/
478 total views, 1 views today