विस्थापित युवा नेता बालीडीह में करेंगे बड़े आंन्दोलन का शंखनाद  

प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। झामुमो बोकारो महानगर कमेटी द्वारा 19 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में बोदरोटांड में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में विस्थापित एवं झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक में विस्थापितों को रोजगार सुनिश्चित कराने को लेकर झामुमो बोकारो महानगर कमेटी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम 26 अक्टूबर को भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroliyam Corporation Limited) बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र के मेन गेट पर एक दिवसीय प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उत्तरी क्षेत्र बोदरोटांड में झामुमो नेता लालमोहन हेंब्रम की अध्यक्षता में बैठक किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए लालमोहन ने कहा कि आगामी 26 अक्टूबर की तैयारी को लेकर पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। तमाम बोकारो महानगर के कार्यकर्ता तैयारी में लगे हुए हैं।

महानगर उपाध्यक्ष उदय गोस्वामी ने कहा कि 26 अक्टूबर को बीपीसीएल मैनेजमेंट के साथ आरपार की लड़ाई होगी। प्रबंधन को विस्थापितों का अधिकार देना होगा। झामुमो नेता अर्जुन महतो ने कहा कि विस्थापित नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं।

उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे जमीन में दर्जनों कल कारखाने खुले हुए हैं, लेकिन यहां के स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार द्वारा 75 परसेंट और स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए घोषणा हो चुकी है।

आगामी 26 अक्टूबर के आंदोलन के बाद स्थानीय लोगों को नहीं रखा गया तो इससे भी जोरदार तरीके से आंदोलन झामुमो करेगा।

बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से धीरेन महतो, अशोक सोरेन, विनोद महतो, लखी गोस्वामी, मंगल हांसदा, ज्योति लाल सोरेन, जय महतो, सूरज हेंब्रम, सुशील मुर्मू‌, मनोज हेंब्रम, अजीत मरांडी, करमचंद्र हेंब्रम, अर्जुन मांझी, फुलेश्वर हेंब्रम, सीताराम हेंब्रम, शनिचर हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

 178 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *