समिति पदाधिकारियों ने पीओ से की परिचयात्मक वार्ता
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। विस्थापित बेरोजगार संवेदक समिति की एक अहम बैठक 15 जून को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित अतिथि गृह में आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक ऐनुल अंसारी ने की। बैठक के बाद समिति पदाधिकारियों ने स्थानीय पीओ से परिचयात्मक वार्ता की।
उक्त बैठक में संगठन की मजबूती एवं कोष पर विशेष चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से समिति के जारंगडीह अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम, सचिव दिलीप मंडल, कोषाध्यक्ष सरफराज अहमद के अलावे संवेदक मोहम्मद आलम, मोहम्मद आजाद अंसारी, इस्तेखार, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद नौशाद, मुकेश कुमार सिंह, जियारत अंसारी, रिसालत अंसारी, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद साजिद, उमा, सुनील कुमार, लालू कुमार, मो. आशीफ उर्फ बाबा, आसिफ रजा सहित अन्य दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर नए कमेटी के पदाधिकारीयों के रूप में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं संरक्षक को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। बैठक के उपरांत विस्थापित बेरोजगार संवेदक समिति ने निर्णय लेकर जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन के साथ नयें पदाधिकारियों एवं संवेदको का परिचय कराया। साथ हीं कंपनी हित में पीओ के साथ वार्ता की।
154 total views, 1 views today