बोकारो थर्मल (बोकारो)। रैयत विस्थापित सहयोग समिति के बैनर तले स्थानीय बेरोजगार रोजगार की मांग को लेकर आगामी 22 फरवरी से सीसीएल गोविंदपुर स्वांग परियोजना से होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू करेंगी।
उक्त जानकारी समिति के सचिव नरेश राम प्रजापति ने 9 फरवरी को देते हुए बताया कि बोकारो जिला के हद में सीसीएल के गोविंदपुर स्वांग परियोजना में बीते वर्ष 14 जुलाई 2023 से आरए माइनिंग (बीएलए) आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा ओबी उठाने का कार्य करा रही है।
कहा कि उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने के नियम का अनुपालन नहीं कर रहीं है। दूसरे राज्यों से मजदूर लाकर कार्य करवा रही है। जिससे विस्थापित बेरोजगारों में आक्रोश है। प्रजापति के अनुसार इसके अलावे कोनार नदी के उपर बने लोहा पुल काफी जर्जर हो गई हैं।
जिसके स्थान पर नया पुल बनाया जाय। साथ ही लोहा पुल से छिलका पुल तक जाने वाली जर्जर मुख्य सड़क में पीसीसी कराया जाय एवं पानी का छिड़काव सड़क में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान करवाई जाय सहित कुल 9 सूत्री मांगों के समर्थन में आगामी 22 फरवरी से अनिश्चित काल के लिए सीसीएल के गोविंदपुर स्वांग परियोजना से होने वाले कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप कर आंदोलन किया जाएगा।
75 total views, 1 views today