स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने व् हटाए गए मजदूरों को पुनः रखने की मांग
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में आउटसोर्सिंग कम्पनी टेक्नो के खिलाफ स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसके तहत 19 फरवरी को कंपनी के अधिकारियों का घेराव आंदोलन करते हुए प्लांट के अन्दर जाने से रोका गया। साथ ही प्लांट गेट में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किया गया।
विस्थापित बेरोजगारों का नेतृत्व कर रहे गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि दीपक महतो एवं जितेंद्र यादव ने कहा कि बोकारो थर्मल प्लांट के अंदर लगभग 750 करोड़ रुपया की लागत से टेक्नो कम्पनी ने प्रदूषण नियंत्रक प्लांट का निर्माण करवाया है और उक्त कम्पनी ने अब प्रदूषण नियंत्रक प्लांट का मरम्मती कार्य का निविदा मौखिक रूप से ठिकेदार केआर कंस्ट्रक्शन को देकर मरम्मती कार्य करवा रही है। जिसमें स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय दूसरे राज्यों से मजदुर मंगवा कर कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही कम्पनी में पूर्व से कार्य कर रहे 21 मजदूरों को भी कार्य से बैठा दिया गया है।
आजसू नेताओं ने टेक्नो कम्पनी से मरम्मती कार्य का टेंडर करवाने, कार्य से हटाए गए मजदूरों को फिर से रखने एवं स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की है। आंदोलन के कारण प्लांट के अन्दर उक्त कंपनी का मरम्मती कार्य 19 फरवरी को बन्द रहा। वही टेक्नो कम्पनी के अभियंता मनोज शर्मा ने कहा कि प्लांट में कम्पनी का काम खत्म हो रहा है, इसलिए मजदूरों को काम से हटाया जा रहा है। इस अवसर पर विस्थापित नेता रामनरेश प्रजापति, कृष्णा महतो, दिलीप यादव, सूरज कुमार, अनूप सिंह, गोविंद कुमार, सुनील कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे।
52 total views, 1 views today