विस्थापित संवेदक समिति ने लॉटरी द्वारा किया काम का आवंटन

बालक तरुण ने 61 नंबर की निकाली पर्ची, सरफराज को मिला कार्य
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो व गोमियां प्रखंड के सीसीएल में ठेकेदारी कार्य से जुड़े संवेदको ने बाहरी तत्वों के प्रवेश पर एक प्रकार से विराम लगाने के लिए तैयारी कर लिया है। इसी के तहत 24 जनवरी को विस्थापित संवेदक समिति कथारा क्षेत्र के सदस्यों की कृष्ण चेतना क्लब कथारा में बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता हरिश्चंद्र यादव Headed by Harishchandr yadav) ने की। जबकि संचालन समिति के सचिव गोविंद यादव ने किया।
यहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कथारा में निकाले गए टेंडर के लिए लॉटरी सिस्टम द्वारा संवेदक का चयन किया गया। समिति के उपाध्यक्ष सुशील सिंह ने पूरे पारदर्शिता के साथ समिति के रजिस्टर में दर्ज संवेदक के नाम के साथ सीरियल नंबर की पर्ची चिट में अंकित किया। एक तरुण बालक को बुलाकर उक्त सभी पर्ची में से एक को उपस्थिति लोग के समक्ष निकलवाई गई। संख्या 61 की पर्ची उक्त बालक द्वारा निकाली गई। समिति की रजिस्टर में इस नंबर में सरफराज नामक संवेदक का नाम दर्ज था। इसकी घोषणा करते हुए समिति के अध्यक्ष बालदेव गोप ने कहा कि इस निविदा कार्य के लिए सिर्फ सरफराज भागेदारी करेंगे। सभी ने ध्वनि मत से उक्त निर्णय का स्वागत किया। वही सर्वसम्मति से आगामी बैठक 27 जनवरी को कृष्ण चेतना क्लब में ही आयोजित की गई है। उस दिन फिर नए कार्य के आवंटन के लिए प्रक्रिया होगी।
बैठक में संवेदक हरिश्चंद्र यादव ने कहा कि इसी प्रकार की एकता कथारा क्षेत्र के संवेदकों में रही फिर किसी भी बाहरी तत्व की मनमर्जी नही चलने दिया जाएगा। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष विजय यादव, इफ्तिखार अंसारी, मो अमीरउल्लाह, प्रणवानंद चौधरी, मो. हासिम, केदार यादव, मिंकू सिन्हा, राधेश्याम तिवारी, देवनारायण यादव, संजय सिंह, विनय मिश्रा, मो. जाहिद, संग़ठन सचिव विजय यादव, राजेश यादव, अरुण यादव, केदार यादव, मो. रहीम, मो. इम्तियाज, भरत मेहता, मो. नेहाल, शमशुल हक, गोपाल यादव, रघुनाथ यादव, विकास सिंह, मो. एकराम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 324 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *