विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। विस्थापित संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल 31 अक्टूबर को गोमियां के अंचलाधिकारी से भेंट कर दो सूत्री मांग पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में विस्थापित संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गोमियां के अंचलाधिकारी को दो सूत्री मांग पत्र सौंपकर गोमियां में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने एवं ओवर ब्रिज निर्माण से होने वाले विस्थापितों के मुआवजा की प्रक्रिया को तेज करने की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल विस्थापित संघर्ष समिति के सचिव राकेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि गोमियां में रेलवे ओवर ब्रिज जिसकी मांग वर्षो से होती रही है। उसके निर्माण कार्य में काफी विलंब किया जा रहा है, जो गोमियां के रहिवासियों के लिए चिंता का विषय है।
आगे कहा गया कि न केवल इसके निर्माण कार्य को शुरू करने में विलंब हो रही है, बल्कि इस ओवर ब्रिज से होने वाले विस्थापितों के मुआवजे की प्रक्रिया में भी शिथिलता बरती जा रही है। प्रतिनिधिमंडल गोमियां के अंचलाधिकारी से मिलकर ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को शुरू करवाने एवं भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया।
कहा गया कि लगभग एक वर्ष पूर्व ही सरकार के स्तर पर एवं विभागीय स्तर पर इस ओवर ब्रिज के निर्माण की अनुमति दी जा चुकी है। इसके लिए राशि भी आवंटित हो चुकी है। बावजूद इसके प्रशासनिक लापरवाही की वजह से इसके निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है।
प्रतिनिधिमंडल में विस्थापित संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय महतो, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, चमन प्रजापति, उपसचिव अश्विनी कुमार, अजय कुमार, रोशन सोनी समेत दशरथ साव, नंदू कुमार, लोकनाथ ठाकुर, आनंद साव, मिथिलेश कुमार, महेश चौधरी, टेकलाल गोस्वामी, समेत दर्जनों गणमान्य शामिल थे।
133 total views, 1 views today