ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट बांध विस्थापित मोर्चा ने क्षेत्र के विस्थापितों को गृह रक्षा वाहिनी की गृह रक्षको की बहाली में प्रार्थमिकता देने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के पत्रांक-1676 के सूचनार्थ पर तेनुघाट जलाशय के स्पेलवे में 23 सुरक्षा गार्ड की बहाली होनी है। जिसका आवेदन मोर्चा द्वारा तेनुघाट सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर के बड़ा बाबू धर्मराज प्रसाद को अभियंता के अनुपस्तिथि में दिया गया।
जिसमे तेनुघाट बांध बनने के दौरान जिनकी जमीन गई है, वैसे लोगो को बहाल किए जाने की मांग की है। जिससे क्षेत्र में बसे लोगो की हालत सुधर सके। वहीं झारखंड सरकार के ज्ञापांक मे गृह रक्षा वाहिनी की गृह रक्षको की बहाली किया जाना है। कहा गया कि आज तक तेनुघाट बांध विस्थापित को बांध प्रमंडल द्वारा जीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई।
इसलिये विस्थापितों को महत्व देते हुए सुरक्षा गार्ड की बहाली तेनुघाट विस्थापित परिवारों में से लिया जाए। आवेदन में यह भी कहा गया है कि यदि विस्थापित परिवार से बहाली नहीं होती है और गैर विस्थापित की बहाली होती है तो विस्थापितों द्वारा तेनुघाट सिचाई विभाग के सभी कार्यालय एवं नहर को बंद कर दिया जाएगा।
इस मौके पर विस्थापित बांध विस्थापित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष उमा चरण रजवार, सचिव महेश प्रसाद गुप्ता, महासचिव मनोज के अलावा नंद किशोर नायक, कन्दना मांझी, खुलेश्वर नायक, रुस्तम अंसारी, आशीष कुमार, बिधान मुर्मू सहित दर्जनों विस्थापित मौजूद थे।
171 total views, 1 views today