प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के गोविन्दपुर फेज दो परियोजना में विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर आगामी सात अगस्त से चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार उक्त परियोजना में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी आरए माइनिंग (बीएलए) एवं कोयला ट्रांसपोर्टिग कम्पनी में विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर रैयत विस्थापित सहयोग समिति सात अगस्त से परियोजना से होने वाली कोयला व ओबी ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप्प करेगी। चक्का जाम आन्दोलन अनिश्चित काल तक चलेगा।
उक्त जानकारी समिति के बेरमो शाखा सचिव नरेश राम महतो ने देते हुए 16 जुलाई को बताया कि आंदोलन से संबंधित सूचना गोविंदपुर फेज दो परियोजना पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियो को दे दिया गया है।
समिति के सचिव महतो ने बताया कि झारखंड राज्य निजी क्षेत्र नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के नियमानुसार 75 प्रतिशत नियोजन के तहत आउटसोर्सिंग कम्पनी में स्थानीय विस्थापितों को रोजगार, आदि।
नियोजन की मांग को लेकर सीसीएल प्रबंधन एवं कम्पनी प्रबंधक के साथ विस्थापित प्रतिनिधि एवं मुखिया जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में वार्ता समझौता होने के बावजूद राज्य सरकार नियमावली 75 प्रतिशत के तहत कम्पनी द्वारा स्थानीय विस्थापितों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
118 total views, 1 views today