एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो परियोजना के विस्थापित परिवारों ने बकाया नौकरी, मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर 30 मार्च की सुबह परियोजना का उत्पादन एवं ट्रांसपोर्टिंग बंद कर दिया।
इस संबंध में आंदोलन कर रहे विस्थापित सोहनलाल मांझी व हेमलाल महतो, संजय गंझू, अजय गंझू, सोहनलाल मांझी व हेमलाल महतो ने कहा कि हमलोग हमेशा माइंस संचालन में सहयोग करते रहे हैं, लेकिन प्रबंधन हम विस्थापितों के प्रति ध्यान नहीं दे रही है। केवल आश्वासन देकर अपना काम निकालना चाहती है।
बताया जाता है कि कोलियरी बंदी की सूचना मिलते ही कारो के परियोजना पदाधिकारी शंभूनाथ झा व अन्य अधिकारी पहुंचे और आंदोलनकारी से बात करते हुए उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलनकारी विस्थापित शांत हुए, और बंदी आंदोलन वापस ले लिया।
117 total views, 1 views today