विस्थापितो को उनके वाजिब अधिकार से वंचित नही किया जाएगा-जीएम

सीसीएल प्रबंधन के साथ विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की वार्ता विफल

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में करगली कल्याण मंडप में सीसीएल बीएंडके, ढोरी व कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन नें विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति द्वारा घोषित 6 जनवरी से अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन के मद्देनजर समिति के नेताओं से वार्ता की।

वार्ता में सीसीएल मुख्यालय रांची से आये महाप्रबंधक (राजस्व) एस के झा, जीएम (पीएंडआईआर) नवनीत कुमार और चीफ मैनेजर पर्सनल अंतानु चौघरी आदि मुख्य रूप से शामिल थे। महाप्रबंधक बीएंडके चित्तरंजन कुमार ने समिति के नेताओं से आग्रह किया कि आगामी 6 जनवरी से होनेवाले चक्का जाम आंदोलन वापस ले लें। कहा कि जनवरी माह के अंत में सीसीएल मुख्यालय रांची से वार्ता के लिए जल्द पत्र निर्गत की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों के हित में काम कर रहा है। किसी भी विस्थापित को वाजिब अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। राष्ट्रहित में कोयला उत्पादन कराने के लिए विस्थापित अपनी जमीन सीसीएल को उपलब्ध कराएं। उन्हें नियम के तहत मुआवजा, नियोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

ढ़ोरी जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि विस्थापतो को कंपनी के आरआर पॉलिसी के तहत नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा दिया जाएगा। सीएसआर योजना से गांवों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विस्थापितों को पेप कार्ड निर्गत कर चिकित्सा सुविधा दी जाएगी।

समिति के महासचिव काशीनाथ केवट, कार्यकारी अध्यक्ष विनोद महतो व काशीनाथ सिंह तथा जेकेएलएम नेत्री पूजा महतो ने कहा कि विस्थापित नीति के तहत प्रबंधन प्रभावित जमीन मालिकों को वाजिब अधिकार दें। इसमें किसी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा गया कि कोलियरी विस्तार में सभी का सहयोग है, लेकिन नियोजन नीति के अनुसार मुआवजा, रोजगार सहित अन्य सुविधा होनी चाहिए।

कहा गया कि सीसीएल प्रबंधन दो दिनो में उनके दस सूत्री मांगो पर सकारात्मक वार्ता कर हमारी मांगो को मान लेती है तो ठीक है, अन्यथा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आगामी 6 जनवरी से बेरमो कोयलांचल क्षेत्र के तीनो एरिया का अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन किया जाएगा।

वार्ता में प्रबंधन की ओर से एसओपी विनय कुमार टुडू, एकेकेओसीपी पीओ के. एस. गैवाल व् पीओ कुमार सिंहा, एसओ (इएण्डएम) जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक पी. एन. सिंह, विस्थापितों की ओर से धनेश्वर महतो, गोपाल मंडल, सोहनलाल मांझी, लाल मोहन महतो, चिंतामणी महतो, मोहन महतो, आशीष पाल, चंदन राम, पुनेशवर महतो, अशोक महतो, संजय मल्लाह, संजय चौघरी, काली सिंह, लालमोहन यादव, बैजनाथ महतो, नेहाल महतो आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।

 53 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *