विस्थापितों को उनका वाजिब हक मिलेगा-विधायक

करगली में बीएंडके प्रबंधन ने कारो और बरवाबेड़ा के विस्थापितो के साथ की बैठक

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोल इंडिया की मेगा प्रोजेक्ट मे शामिल बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के एकेकेओसीपी और कारो माइंस विस्तार को लेकर बरवाबेड़ा और कारो बस्ती को शिफ्ट को लेकर प्रबंधन रेस हो गया है।

इसे लेकर 4 जनवरी को कल्याण मंडप करगली मे कारो और एकेकेओसीपी परियोजना के प्रभावित रैयतो, ग्रामीणो और विस्थापितो के साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, एसडीओ मुकेश मछुआ, बीएंडके जीएम चित्तरंजन कुमार, सीसीएल एडवाइजर राम कुमार सिंहा और उदय प्रताप की उपस्थिति में नौकरी, पुनर्वास और मुआवजा को लेकर सौहार्दपूर्ण वातावरण मे बैठक की गयी।

उक्त बैठक में बेरमो अंचल प्रशासन, सीसीएल के प्रबंधक एवं स्थानीय ग्रामीण व विस्थापित नेता मौजूद थे। यहां बेरमो विधायक कुमार जयमंगल (अनुप सिंह) ने सीसीएल प्रबंधको से कहा कि नौकरी एवं पुनर्वास से संबंधित जितने भी मामले हैं, उसका आवेदन बेरमो एसडीओ और सीओ को दे, ताकि आगे की कार्रवाई हो सके।

विधायक ने कारो और बरवाबेड़ा बस्ती आदि की समस्याओं पर चर्चा करते हुए सीसीएल प्रबंधन को विस्थापितों को प्रावधान के अनुसार पुनर्वासित करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि ग्रामीण विस्थापितों के वाजिब हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा हूं। कोल इंडिया मानवता के आधार पर भी काम करे।

बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने कहा कि किसी विस्थापित का हक नहीं मरने दिया जाएगा। जो नियम संगत होगा, उसे सीसीएल प्रबंधन को पूरा करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी मामले का कागजात सीसीएल प्रबंधन के साथ ही हमें भी दें, ताकि हक मिलने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि रैयती और गैर मजरुआ जमीन का सत्यापन नियमानुसार किया जाएगा। सीओ संजीत कुमार सिंह ने कहा कि कारो बस्ती में आगामी 29 जनवरी को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।

बैठक में रांची मुख्यालय से आये मैनेजर अंकित कुमार मित्रा व एस चौधरी, एकेकेओसीपी पीओ के. एस. गैवाल व् सुधीर कुमार सिंहा, एसओ पीएंडपी एसके झा, भू राजस्व पदाधिकारी बी के ठाकुर, एसओपी विनय रंजन टुडु, मैनेजर सुमेधा नंदन, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, नोडल आफिसर दीपक कुमार सहित विस्थापित की ओर से विकास सिंह, प्रताप सिंह, दशरथ महतो, रंजीत महतो, परशुराम सिंह, मेघनाथ सिंह, जीबू विश्वकर्मा, संजय भोक्ता, तुलसी गंझू व् दर्जनों की संख्या में विस्थापित ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 59 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *