विस्थापितों की जायज मांगो को पूरा किया जाएगा-जीएम
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो परियोजना से सटे विस्थापन समस्या से प्रभावित कारो बस्ती के विस्थापितो की बैठक 9 दिसंबर को करगली आफिसर्स क्लब में प्रबंधन के साथ हुई। बैठक में क्षेत्र के नये जीएम को विस्थापितो और गांव के रहिवासियों ने बुके देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित विस्थापितों को संबोधित करते हुए नये जीएम के. रामाकृष्णा ने कहा कि विस्थापितों की जो भी जायज मांगें हैं उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन विस्थापितों की जमीन माइंस में अधिग्रहण किया गया है, उन्हें कोल इंडिया के आरआर पॉलिसी के तहत नियोजन व मुआवजा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि माइंस का विस्तारीकारण करने के लिए कारो बस्ती का शिफ्टिंग करगली गेट स्थित स्लरी पौंड के समीप किया जाना है। सीसीएल प्रबंधन विस्थापितों के हित में काम कर रहा है। किसी भी विस्थापित को वाजिब अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।
राष्ट्रहित में कोयला उत्पादन कराने के लिए विस्थापित अपनी जमीन सीसीएल को उपलब्ध कराएं। उन्हें नियम के तहत मुआवजा, नियोजन सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस अवसर पर जीएम ने खदानों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। कहा कि बीएंडके की सभी इकाई में डीजीएमएस के निर्देश का पालन हो रहा है। कहा कि स्लरी पौंड में सारी सुविधा मुहैया कराकर विस्थापतों को जल्द बसाया जाएगा। कहा कि विस्थापित भी सीसीएल परिवार के अंग हैं। उनके सुख सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
मौके पर कारो पीओ मनोज कुमार सिंह, भू-राजस्व पदाधिकारी बीके ठाकुर सहित हेमलाल महतो, जिबू विश्वकर्मा, संजय भोक्ता, राजू सिंह, श्रीराम सिंह, सोहनलाल मांझी, परशुराम सिंह, कामिनी देवी, फागुनी देवी, कौशल्या देवी, मित्तलाल महतो, प्रकाश महतो, मनोज तुरी, रोशन विश्वकर्मा, तुलसी विश्वकर्मा आदि विस्थापित उपस्थित थे।
130 total views, 1 views today