फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो बी. एस. एल (Bokaro B. S. L) प्रबंधन द्वारा विस्थापित युवाओं को रोजगार के नाम पर लगातार छला जा रहा है।
विस्थापितों को प्लांट निर्माण के दौरान रोजगार देने के बात पर भूमि अधिग्रहण किया गया था। लेकिन अधिकारियों ने सभी वादा को भुला कर रोजगार देने से पीछे हट गई है। बीएसएल प्रबंधन द्वारा वर्षों से वादा खिलाफी के विरोध में विस्थापितों की एतिहासिक रैली होगी।
उक्त बातें विस्थापित युवा झारखंड नेता सरयू मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सिंह, झामुमो बोकारो जिला उपाध्यक्ष मोहन मूर्रमू ने जैनामोड़ में आयोजित आक्रोश रैली में कहा।
नेताओं ने कहा कि झामुमो बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी एक ईमानदार युवा नेता हैं। इनके नेतृत्व में विस्थापितों की एतिहासिक रैली के माध्यम से अधिकार की लड़ाई जोरदार आंदोलन के साथ लड़ी जाएगी। जनाक्रोश रैली में हजारों विस्थापित युवा शामिल हुए। रैली का नेतृत्व सरयू मिश्रा, ठाकुर प्रसाद सिंह, सोनू सोरेन, अमीत कुमार सोरेन, जाफर अंसारी आदि ने किया।
234 total views, 1 views today