धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। बोकारो जिला (Bokaro district) के सीमा पर स्थित कोनार डैम से पाइप लाइन के द्वारा हज़ारीबाग पानी ले जाने पर स्थानीय विष्णुगढ़ एवं गोमियां प्रखंड (Gomian block) के विस्थापितों ने कोनार डैम में हो रहे कार्य का विरोध करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
जानकारी के अनुसार जमनीजारा के नजदीक कोनार डैम के पास पाइप लगाने का काम पुनः शुरू किया जा रहा था। विस्थापित नेता दिनेश्वर मंडल की अध्यक्षता में विरोध करते हुए विस्थापितों ने कार्य को बंद करा दिया। इस संबंध में विस्थापित नेता दिनेश्वर मंडल ने कहा कि डीवीसी पहले हम विस्थापितों को पानी दे।
छोटेलाल बेसरा ने कहा कि डीवीसी (DVC) पहले कोनार डैम के विस्थापितों को पानी और बिजली दे, उसके बाद बेचने का कार्य करे। विस्थापित संघर्ष मोर्चा के महेंद्र प्रसाद महतो उर्फ माही पटेल ने कहा कि डीवीसी ने पानी बिजली का वादा करके हमसे जमीन ले ली।
पुनर्वास के नाम पर बंजर जमीन दे कर बिजली पानी का व्यपार कर रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से मुखिया नारायण गंझु, नुनु गोपाल, छोटेलाल बेसरा, शिवनाथ हेंब्रम, सोमर सिंह, लक्ष्मण महतो, लखन भाई पटेल, विनय तुरी, दुलारचनद ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today