राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर स्वांग खुली खदान में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी में विस्थापितों तथा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर 28 फरवरी को बैठक का आयोजन किया गया। गोविंदपुर परियोजना पदाधिकारी कार्यालय स्वांग में विभिन्न विस्थापित संगठन के प्रतिनिधि एवं मुखिया जन प्रतिनिधि के साथ उक्त बैठक की गयी।
बैठक में विभिन्न संगठनों द्वारा गोविन्दपुर फेज दो में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी आरए माइनिंग में राज्य सरकार नियमावली के अनुसार 75 प्रतिशत नियोजन स्थानीय विस्थापितों को रोजगार की मांग को लेकर कर रहे थे।
जिसको देखते हुए परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी की अध्यक्षता में एक सामुहिक बैठक किया गया। जिसमें यह निर्णय हुआ कि सभी संगठन मिल कर संयुक्त रूप से विस्थापित बेरोजगार युवाओं का एक सूची बनाकर परियोजना कार्यालय में देंगे। जिसे परियोजना द्वारा सत्यापित कर नियोजन कार्यालय बोकारो थर्मल को नियोजन के लिए भेजा जायेगा।
उक्त बैठक में सर्व सम्मति से संयुक्त समिति का अध्यक्ष और सचिव का चयन किया गया, जिसमें कुलदीप प्रजापति को अध्यक्ष और दशरथ महतो को सचिव नियुक्त किया गया।
बैठक में परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी, कार्मिक प्रबंधक संविराज सिंह, गोमियां विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, भाजपा झारखंड प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामकिंकर पांडेय, हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि भोक्ता, मुखिया विश्वनाथ महतो, अंजू आलम, कैथीना हांसदा, एवं नरेश राम महतो, विस्थापित नेता प्रफुल्ल ठाकुर, बालेश्वर यादव, दशरथ महतो, महबूब आलम, नागेश्वर महतो, चन्द्रीका रजक, दीपक वर्मा, किशोर महतो, रामटहल महतो, मुमताज आलम आदि विस्थापित रहिवासी मौजूद थे।
116 total views, 1 views today