एस.पी.सक्सेना/बोकारो। विस्थापित महिला मोर्चा के अध्यक्ष कांति सिंह ने 14 फरवरी को कथारा महाप्रबंधक के नाम पत्र प्रेषित कर सेल में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग की है।
पत्र में महिला नेत्री सिंह ने कहा है कि कथारा वासरी रोड सेल में कतिपय दबंग लोगों द्वारा स्थानीय बेरोजगार युवाओं, महिलाओं को हिस्सेदारी से वंचित रखने और कुछ दबंग लोगों द्वारा एकाधिकार स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे रोज सेल में विवाद हो रहा है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि सीसीएल प्रबंधन का स्लरी रोड सेल चलाने के पीछे यह सोच है कि स्थानीय बेरोजगारों को तत्कालिक रोजगार मुहैया हो सके, परंतु कुछ लोगों द्वारा स्थानीय बेरोजगारों के मुंह से निवाला छिनने का प्रयास किया जा रहा है।
इस पर अविलंब रोक लगना चाहिए। आगे पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा है कि सेल में अवैध वसूली और रंगदारी पर लगाम लगाने के लिए उचित प्रयास किए जाएं, ताकि स्थानीय बेरोजगारों को उनका हक अधिकार मिल सके। बेरोजगारों को इस प्रकार अधिकार हनन को देखकर भी वे चुप नहीं बैठ सकती है। आवश्यकता पड़ने पर आन्दोलनात्मक कदम उठाने पर मजबूर होंगे।
पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने उपायुक्त बोकारो, पुलिस अधीक्षक बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो, थाना प्रभारी गोमियां थान, कथारा ओपी प्रभारी तथा भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रांची के नाम प्रेषित किया है।
250 total views, 1 views today