प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के चलकारी गांव के आंदोलनकारी विस्थापित नेता काशीनाथ केवट की 23 सितंबर को बिनोद बिहारी महतो फुटबॉल ग्राउंड करगली में अचानक तबियत बिगड़ गया। वे झारखंड विस्थापित समन्वय समिति द्वारा आयोजित स्व. बिनोद बिहारी महतो की जयंती समारोह में शामिल होने आये थे।
बताया जाता है कि इस समारोह में वे झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ पहुंचे थे। समारोह स्थल में प्रवेश करने के पूर्व गेट पर ही अचानक विस्थापित नेता केवट के सीने में दर्द उठा और वे बेचैन हो गए।
जानकारी देने पर शिक्षा मंत्री महतो ने अपना एंबुलेंस दिया जिससे बीरेंद्र करमाली और पत्रकार चंद्रिका मार्तंड ने सीसीएल ढोरी स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉ ए डॉन ने इलाज किया। बीपी और इसीजी करने के बाद बताया कि केवट को हार्ट अटैक आया है। इसके बाद उन्होंने बीजीएच रेफर कर दिया।
अस्पताल के एएमओ डॉ अरविंद कुमार ने एंबुलेंस से डॉ. पुनीत गुप्ता के साथ केवट को बीजीएच भेजा। शिक्षा मंत्री ने फोन कर बीजीएच के निदेशक को तत्काल चिकित्सा सुविधा देने को कहा। जिससे तत्काल चिकित्सा सुविधा मिला। लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें शाम को मेडिका अस्पताल रांची ले जाया गया।
224 total views, 1 views today