क्षेत्रिय प्रबंधन के साथ विस्थापित कोऑपरेटिव प्रतिनिधियों ने की वार्ता
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल प्रबंधन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के विस्थापितों के कोऑपरेटिव सोसायटी को एक करोड़ तक का ठेका कार्य देने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में 21 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के आफिसर्स क्लब करगली में कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन पदाधिकारियों ने वार्ता की।
जानकारी के अनुसार सीसीएल प्रबंधन का नेतृत्व बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) एम के राव कर रहे थे। जबकि विस्थापित कोऑपरेटिव प्रतिनिधियों का नेतृत्व एनटीफ नेता चेतलाल महतो कर रहे थे।
प्रबंधन की ओर से जीएम राव ने सीसीएल की नीति के संबंध में कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी और कहा कि सीसीएल द्वारा विस्थापितों को प्रदत्त सुविधा का लाभ कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से उठा सकते हैं।
इस संबंध में विस्थापितों के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया। साथ हीं कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर निर्धारण होना चाहिए। बैठक मे खदान से प्रभावित गांव कारो, बरवाबेड़ा, लोघरबेड़ा और कुरपनीया बस्ती के ग्रामीण रहिवासी शामिल हुए।
वार्ता में परियोजना पदाधिकारी (पीओ) राजीव कुमार व केडी प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना एस के झा, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक आर के प्रधान, आदि।
भू राजस्व पदाधिकारी बी के ठाकुर सहित कोऑपरेटिव सोसाइटी के प्रताप सिह, परशुराम सिंह, रंजीत महतो, बेलाल गोस्वामी, हेमलाल महतो, संजय गझू, जिबू विश्वकर्मा, ठाकुर महतो, कुरबान अंसारी, शिवा महतो, टेकलाल महतो, बासुदेव महतो आदि शामिल थे।
169 total views, 1 views today