ऋण मेला का होगा आयोजन, वितरित होंगे हजार करोड़ रुपए-रुडी
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व् भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि सारण जिला में शीघ्र ही विशाल ऋण मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग एक हजार करोड़ का ऋण वितरित किया जायेगा।
पूर्व मंत्री रुडी सारण जिला के हद में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला स्थित जिलाधिकारी (डीएम) सारण के कार्यालय सभागार में 16 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। पूर्व मंत्री रूडी ने बैठक की अध्यक्षता की।
आयोजित दिशा की बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सभी पंचायतों में चल रहे नल जल योजनाओं के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज विभाग बिहार (पटना) द्वारा जारी नवीनतम दिशा-निर्देश की नवीनतम जानकारी जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
जिला में अतिक्रमण पर कड़ाई से कार्रवाई करने का निर्देश अध्यक्ष ने दिया। डीएफओ सारण प्रक्षेत्र को सारण जिला में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया। साथ हीं कहा गया कि सारण जिला के प्रत्येक सरकारी वृक्ष का जिओ टैगिंग करवाया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया।
अपर सचिव ने दिया सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश
दिशा की बैठक के द्वितीय सत्र में अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत के साथ सारण जिला के सभी महत्वपूर्ण निर्माण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव ने अधीनस्थ पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को शीघ्रातिशीघ्र सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने व प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया।
बैठक में डीएम अमन समीर, सारण जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र के विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, सदस्य, प्रखंडों के सभी प्रमुख, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त छपरा नगर निगम, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान, प्रखंड विकास पदाधिकारीगण एवं अन्य कार्यालय कर्मीगण उपस्थित थे।
76 total views, 2 views today