गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर समाहरणालय सभा कक्ष में 25 नवंबर को दिशा की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भारत सरकार के केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह सांसद हाजीपुर पशुपति कुमार पारस ने की।
केंद्रीय मंत्री पारस की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने जिले में चल रहे विकास कार्य पर चर्चा के साथ जिले की जनता की जन समस्याओं पर भी चर्चा किया।
बैठक में लालगंज के विधायक संजय कुमार सिंह ने अपने लालगंज विधान सभा क्षेत्र की जनता के विभिन्न समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।
बैठक में वैशाली के सांसद वीणा देवी, विधान पार्षद भूषण राय, विधायक लखेंद्र रौशन, मुकेश रौशन, प्रतिमा कुमारी दास आदि ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों से केंद्रीय मंत्री पारस को अवगत कराया।
दिशा की बैठक में उपरोक्त के अलावा वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक वैशाली मनीष कुमार सहित जिले के सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह ने अक्षयवट राय स्टेडियम हाजीपुर में कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टॉल जाकर जानकारी लिया तथा प्रदर्शनी में आये किसानों से बात कर किसानों से बात कर उनकी समस्या से अवगत हुए।
279 total views, 1 views today