सही मानसिक स्वास्थ्य से ही करियर संभव-नियोति कुमारी
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। सहयोगिनी संस्था द्वारा 24 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड सभागार में राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के मानसिक स्वास्थ्य कैसे सुदृढ़ हो, इस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख नियोति कुमारी डे ने कहा कि लड़कियों का सही मानसिक स्वास्थ्य से ही उनका बेहतर कैरियर संभव हो सकता है। इसके लिए उन्हें सही परामर्श दिए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किशोरियों के साथ आज का यह कार्यक्रम उनके लिए लाभप्रद साबित होगा।
इस दौरान कसमार प्रखंड के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि लड़कियों के स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर सभी वर्गों को मिलकर काम करने की जरूरत है। जिससे उनका समेकित विकास हो सके। उन्होंने कहा कि सहयोगिनी द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम किशोरियों के लिए बहुत ही जरूरी है। इस दौरान बोकारो सदर अस्पताल की मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर सुषमा कुमारी ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जैसी समस्या से सभी उम्र के व्यक्ति पीड़ित है।
उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य समस्या का लक्षण को समझने की जरूरत है। अत्यधिक उदासी, निराशा या उत्साह की कमी, पुरानी यादों से या अकेले रहने से घबराना, अत्यधिक चिन्ता, तेजी से दिल धड़कना, पसीना आना, आत्महत्या का विचार आना, अकेले में हंसना, बातें करना, शक करना, अत्यधिक सफाई करते रहना, नशा या नशीले पदार्थ का सेवन, अत्यधिक मोबाइल या अन्य यंत्र की लत आदत जैसे लक्षण को समझने तथा इससे होने वाले तनाव को कम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मानसिक तनाव की समस्या हो तो हिम्मत न हारें, चिकित्सीय उपचार अवश्य करवायें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहयोगिनी की सचिव ने कहा कि कसमार प्रखंड के 30 गांव में किशोरियों के नेतृत्व विकास को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान किशोरी क्लब की सदस्य सहित अशोक कुमार महतो एवं मंटू करमाली ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से उपस्थित जनों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक कुमारी किरण ने किया।
इस दौरान सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर, स्वास्थ्य केंद्र की डॉक्टर तनवीर फातिमा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर सुषमा गुप्ता, सहयोगिनी की सोनी कुमारी, सूरजमानी देवी, प्रकाश कुमार महतो, सनी कुमार, रवि कुमार राय, शांत मुखर्जी, अंजली कुमारी, रेखा देवी, प्रतिमा सिंह, विनीता देवी, मंजू देवी, स्वाति कुमारी, नेहा कुमारी, नीतू मुर्मू, पूनम कुमारी,मीना कुमारी, खुशबू कुमारी, राखी कुमारी, शीतल कुमारी, नीलम देवी, चपला देवी, रूपा महतो, गुलनाज फातमा, पुष्पा देवी, फूल कुमारी, नवीन खातून, शहनाज परवीन, नेहा कुमारी, पदमा देवी, रुखसाना खातून, आरिफ अंसारी, कुमार गौरव, नूतन कुमारी आदि उपस्थित थे।
108 total views, 1 views today