एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रम संगठन सीटू से संबद्ध एनसीओईए जोनल कमिटी की एक बैठक 14 सितंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में आगामी 8 नवंबर को होनेवाले जिला स्तरीय सम्मेलन को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बिजय कुमार भोई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य स्तरीय कार्यकारी अध्यक्ष कॉ रामचंद्र ठाकुर एवं बोकारो जिलाध्यक्ष कॉ भागीरथ शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों पर हमले हो रहे हैं।
ऐसे समय में पुरे बोकारो जिले से ज्यादा से ज्यादा मजदूरों जिसमें निर्माण मजदूर, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, डीवीसी कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका, आशा वर्कर तथा टेम्पू चालक व् अन्य वाहन चालकों को शामिल किया जाय। नेताओं ने कहा कि उन्हें वर्तमान केंद्र सरकार की नीति को बताने की जरूरत है, ताकि वे भी हमारे आंदोलनों को अपना पूर्ण समर्थन दे सके।
एनसीओईए जोनल कमिटी (NCOEA Zonal Committee) की बैठक में यूनियन के जिला सचिव कॉमरेड प्रदीप कुमार विश्वास ने आगामी 8 नवंबर को सीटू बोकारो जिला सम्मेलन कथारा स्थित स्टॉफ क्लब में मनाने की बात कही गयी। उक्त बैठक में जिला सम्मेलन के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया।
जिसके स्वागताध्यक्ष कॉ श्याम बिहारी सिंह दिनकर, स्वागत सचिव कॉ बिजय कुमार भोई, कोषाध्यक्ष कॉ निजाम अंसारी, कार्यकारी अध्यक्ष कॉ नवेदुल हक, संयुक्त सचिव राकेश कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, टेकामन यादव तथा अख्तर खान को बनाया गया।
इसके अलावा कथारा तथा बीएंडके क्षेत्र के तमाम शाखा सचिव एवं अध्यक्ष को स्वागत समिति में शामिल किया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावा सुरेश यादव, शिव शंकर तांती, मोईनुद्दीन अंसारी सहित दर्जनों यूनियन समर्थक उपस्थित थे।
192 total views, 1 views today