एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मुख्य पथ पर मकोलो मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 29 जनवरी को प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत परीक्षा पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित तमाम शिक्षक व् छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी के दयानंद सभागार तथा कम्प्यूटर कक्ष में परीक्षा ये चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा नवम, दशम व् एकादश के 700 से अधिक छात्रों ने भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को ध्यान पूर्वक सुना। विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी वरीय संभाग के शिक्षकों ने भी कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना।
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने समय के सदुपयोग, सकारात्मक सोंच, योजनाबद्ध तरीके को प्राथमिकता के साथ तनाव मुक्त वातावरण में परीक्षा में बैठने की नसीहत दी। पीएम मोदी ने कहा कि घरेलू वातावरण को सुशहाल रखकर ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है।
लगभग 2 घंटे के इस कार्यक्रम का लब्वो लुआव यह था कि जीवन की हर चुनौती को चुनौती के रूप में ले। इस कार्यक्रम के समापन के उपरान्त प्राचार्य कुमार ने बोर्ड परीक्षार्थियों से कहा कि स्वाध्याय की भी समय सारणी निर्धारित करें। कहा कि परीक्षा के दौरान सेहत का ध्यान रखते हुए सेम्पल पेपर का अधिकतम अभ्यास करना जरूरी है।
स्व मूल्यांकन पर ध्यान दें तथा जिन प्रश्नों का हल नहीं हो उसे डिजीटल वाट्सअप ग्रुप में डालें। उन्होंने सभी विषय शिक्षकों से त्वरित निदान का दिशा निर्देश देते हुए आशा व्यक्त की कि इससे आने वाले समय में हम बेहतर परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।
297 total views, 1 views today