प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। प्रखंड विकास पदाधिकारी (Block Development officer) पेटरवार के ज्ञापन संख्या 55 के आलोक में एक अगस्त को अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मतदाता सूची संशोधन पर चर्चा किया गया। मौके पर बुथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) उपस्थित थे।
आयोजित बैठक में पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप एवं पर्यवेक्षक बतौर उपस्थित शंकर मंडल की देखरेख में अंगवाली उत्तरी तथा दक्षिणी पंचायत के सभी बीएलओ (BLO) की बैठक आयोजित कर मतदाता सूची में संशोधन किये जाने संबंधी विशेष चर्चा करते हुए इसे अतिशीघ्र कार्यरूप दिए जाने पर सहमति बनी।
इस संबंध में पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप ने बताया कि पूर्व के मतदाता सूची में संशोधन कर मृतकों के नाम हटाने व नए छूटे हुए लोगों को जोड़ने का काम करना है। उन्होंने कहा कि अबकी बार बूथों में महिला, पुरुष मतदाताओं की संख्या में समानता लाने का प्रयास है।
मौके पर सुभाष नायक, दिनेश सिंह, भविष्य मिश्रा, छोटन नायक, दीपक कपरदार, प्रदीप कुमार, उषा देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, बीना देवी, मेनका देवी, गीता देवी आदि बीएलओ सहित स्थानीय रहिवासी सुरेश रविदास, जीतलाल सोरेन, रियाज अहमद आदि पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
221 total views, 1 views today