एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआई) की एक बैठक बीते 9 अक्टूबर को सीसीएल मुख्यालय रांची में आयोजित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव सहित 15 कोयला क्षेत्रों से आए पदाधिकारियों ने भाग लिया।
उक्त जानकारी सीएमओएआई (CMOAI) के नव निर्वाचित महासचिव कन्हैया लाल यादव ने देते हुए बताया कि सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची के द्वितीय तल कॉन्फ्रेंस हॉल (Confrence Hall) में आयोजित बैठक में एसोसिएशन के विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि बैठक में संगठन की मजबूती पर विशेष रूप से बल दिया गया।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने एसोसिएशन (Association) के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष को सम्मानित किया तथा संगठन को और आगे ले जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि एसोसिएशन को जब भी उनकी जरूरत होगी वे सहर्ष तैयार रहेंगे।
मौके पर सीएमओएआई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डीएन सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, संयुक्त महासचिव संतोष कुमार एवं अमन नितेश, कोषाध्यक्ष बी. सत्यनारायण के अलावा सीसीएल के 15 क्षेत्रों से आये शाखा अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष डी एन सिंह, संचालन के एल यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन बी सत्यनारायण ने किया।
195 total views, 1 views today