अमलो मे इनमोसा की बैठक में आंदोलन की सफलता पर चर्चा

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो में 17 फरवरी को इनमोसा की बैठक की गयी। अध्यक्षता पवन सिंह तथा संचालन जयराम सिंह ने की।

मौके पर इनमोसा द्वारा चार चरणों में सीसीएल स्तरीय आंदोलन पर चर्चा की गयी। बताया गया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर आगामी 24 फरवरी को क्षेत्र के तमाम पीओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन, तीन मार्च को महाप्रबंधक कार्यालय में प्रदर्शन, 10 मार्च को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में धरना-प्रदर्शन व 24 से 26 मार्च तक सभी माइनिंग स्टाफ सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

मांगो में पांच वर्ष से एक पद पर कार्यरत माइनिंग स्टाफ का प्रमोशन, ओवरमैन सर्टिफिकेट धारक को ग्रेड बी में प्रमोशन, सीसीएल के सभी कमेटी में इनमोसा का प्रतिनिधि, माइनिंग स्टाफ को अधिकारियों की तरह सुविधा, माइनिंग स्टाफ के कैरियर ग्रोथ के लिए अलग से कैडर स्कीम आदि शामिल है।

बैठक में कहा गया कि वरीय ओवरमैन अशोक कुमार सरकार के सेवानिवृत्ति पर आगामी 28 फरवरी को सम्मान समारोह सेंट्रल कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित की गई है। इस अवसर पर तुलसी महतो, राजेश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार, शशांक शेखर, धर्मेंद्र रावत, दीपक कुमार, श्रीराम कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश रोशन महतो, मोहम्मद अनवर हुसैन, अरविंद कुजूर, विनोद कुमार, रविंद्र कुमार मंडल, लालदेव रजक, गौतम प्रसाद बाउरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 47 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *